Maharajganj

Maharajganj News -: सिसवा में बच्चा चोरी की अफवाह पर हंगामा, साली से मिलने आए युवकों की पिटाई

 

साली से मिलने आए युवकों को अपहरणकर्ता समझकर पब्लिक ने कर दी पिटाई

पुलिस ने अफवाह पर न करने की अपील, पकड़े गए युवक निकले दिल्ली व बाहर जिलों के निवासी

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा नगर पालिका में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो स्कूली बच्चों से कुछ युवकों ने रास्ता पूछ लिया। बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने समझा कि युवक बच्चों को कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। देखते ही देखते “बच्चा चोर” की अफवाह फैल गई और भीड़ ने कार सवार तीन युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार गांधीनगर वार्ड निवासी अनिल के दो पुत्र आकाश (10) और रितेश (7) रोज की तरह पैदल स्कूल जा रहे थे। इसी बीच कार सवार तीन युवक बच्चों से रास्ता पूछने लगे। बच्चों ने डरकर चीखना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आसपास के लोग जुटे और कार सवार युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया। नगर के अस्पताल रोड पर भीड़ ने तीनों की जमकर धुनाई की और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवकों को भीड़ से बचाकर थाने ले आई। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में हकीकत सामने आई कि युवक दिल्ली और बाहर जिलों के रहने वाले हैं और अपनी साली से मिलने सिसवा आए थे। रास्ता पूछते समय बच्चों ने गलतफहमी में शोर मचा दिया। अफवाह के चलते लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझ लिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह मामला अपहरण या बच्चा चोरी का नहीं है। थानाध्यक्ष ने अपील की है कि लोग बिना पुष्टि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचना दें। अफवाह के कारण निर्दोष लोगों की जान तक खतरे में पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल